In many states including Delhi, UP and Gujarat, people are upset with the rising prices of onions. Onions are being sold more expensive than apples and pomegranates in markets and markets. In such a situation, there are also reports of vegetable vendors stealing onions. On Gondal Road in Gujarat, when onion sacks burst in a tractor full of onions, a huge crowd gathered there.Watch video,
दिल्ली यूपी और गुजरात समेत कई प्रांतों में लोग बिना प्याज के बढ़ते दामों से लोग परेशान हैं. बाजार और मंडियों में कहीं-कहीं प्याज तो सेब-अनार से भी महंगा बिक रहा है. ऐसे में सब्जी विक्रेताओं के यहां प्याज चोरी होने की खबरें भी खूब आ रही हैं. गुजरात में गोंडल रोड पर प्याज से भरे ट्रैक्टर में जब प्याज की बोरी फट गईं तो वहां भारी भीड़ जुट गई. देखें वीडियो
#Gujarat #Onion #ViralVideo